मधुबनी जिले में  11बजे तक 21.73 फीसदी मतदान
मधुबनी जिले में 11बजे तक 21.73 फीसदी मतदान 
बिहार

मधुबनी जिले में 11बजे तक 21.73 फीसदी मतदान

Raftaar Desk - P2

मधुबनी,7 नवम्बर (हि.स.)। मधुबनी जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को दिन के 11बजे तक 21.73 फीसदी मतदान हुआ है। सर्वाधिक मतदान नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से सटे लौकहा विधान सभा क्षेत्र में 27.5 फीसदी होने की सुचन है ।जिले के विभिन्न हिस्सों में तथा ग्रामीण अंचलों के सुदूर गांव में तृतीय चरण में मतदाताओं में वोट डालने का जोश परवान पर है।बूथों पर महिलाओं, युवाओं सहित बुजुर्गों की लम्बी कतारें देखी जा रही है। निर्वाचन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 11 बजे तक 21.73 फीसद मतदान हो चुका है। हरलाखी क्षेत्र में 23.43 फीसदी, बेनीपट्टी में – 21.3 प्रतिशत, खजौली विधानसभा क्षेत्र में15.67 फीसदी , बाबूबरही क्षेत्र में 18.4 फीसदी और बिस्फी क्षेत्र में 23.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान लौकहा विधान सभा क्षेत्र में हुआ है। यहां 27.5 फीसदी मतदान 11बजे तक हो चुका था । बेेनीपट्टी में जदयू एमएलसी डा दिलीप कुमार चौधरी ने अपने परिवार के लोगों के साथ मतदान किया है।पूूर्व मंत्री 90 वर्षीय गुुणानंंद झा उत्साहित दिखे। बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या ज्यादा देखी जा रही है। वे खुुद चलकर स्वतंत्र मतदान के लिए केंद्र पर पहुंच रहे हैं जबकि दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान केंद्रों पर अपने परिजनों के साथ जाते हुए देखा गया । हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/विभाकर-hindusthansamachar.in