मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए  बनवाया गया सेल्फी प्वाइंट
मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए बनवाया गया सेल्फी प्वाइंट 
बिहार

मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए बनवाया गया सेल्फी प्वाइंट

Raftaar Desk - P2

बेतिया, 13 अक्टूबर (हि.स.)। वर्तमान दौर में सेल्फी का अपना एक अलग ही क्रेज है। चाहे वे बच्चे हों, युवा हों या फिर बुजुर्ग सभी व्यक्ति खास मौकों पर सेल्फी लेना नहीं भूलते। बिहार विधानसभा चुनाव एवं वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उप चुनाव के अवसर पर भी जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में सेल्फी प्वाइंट बनवाया है। मंगलवार को समाहरणालय मुख्य द्वार पर बनाये गए सेल्फी प्वाइंट का जिलाधिकारी कुंदन कुमार और एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया । इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारियों एवं आमलोगों ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली । सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचकर आमजनन न सिर्फ खुद जागरूक हो रहे हैं बल्कि इस सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट भी कर रहे हैं ताकि अन्य लोग भी मतदान के प्रति जागरूक हों। इस अभियान से लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में भी सेल्फी प्वाइंट बनाये गए हैं ताकि शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा किया जा सके। सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से आमलोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है कि वे मतदान के दिन अनिवार्य रूप से अपने बूथ पर जायें और अपने-अपने मत का प्रयोग करें। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक/विभाकर-hindusthansamachar.in