भाजपा का दावा, दो तिहाई बहुमत से नीतीश के नेतृत्व में बनेगी एनडीए सरकार
भाजपा का दावा, दो तिहाई बहुमत से नीतीश के नेतृत्व में बनेगी एनडीए सरकार 
बिहार

भाजपा का दावा, दो तिहाई बहुमत से नीतीश के नेतृत्व में बनेगी एनडीए सरकार

Raftaar Desk - P2

गरीबों, शोषितों ने एकतरफा वोट दियाः डॉ. संजय जायसवाल पटना, 07 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा का चुनाव समाप्त होने के बाद शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल दावा किया कि तीन चौथाई बहुमत से एनडीए की जीत होगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश के काम पर जनता ने खुलकर वोटिंग की है। पूरा विश्वास है कि एनडीए की 160 सीटों से ज्यादा पर जीत होगी। डॉ. जायसवाल ने कहा कि गरीबों, शोषितों ने एकतरफा वोट दिया है। इस चुनाव में हम इतिहास बनाने जा रहे हैं. 15 वर्षों के शासन के बाद फिर सीएम नीतीश के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पूरा विश्व देख रहा था बिहार की वोटिंग. बिहार ने कोरोना में भी जमकर वोटिंग की. यह साफ है जो गरीबों के लिए काम करेगा जनता उसी को चुनेगी। नीतीश के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगीः मंगल पांडेय स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा नेता मंगल पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का मतदान सम्पन्न हो चुका और तीनों चरण में मतदाताओं ने उत्साह के साथ भागीदारी दी। महिलाएं मजबूत सरकार बनाने में आगे हैं। राज्य की जनता ने अपना जनादेश दे दिया है। हमें पूरा विश्वास है कि एक बार नीतीश के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in