भाजपा और जदयू के इशारे पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे शिवानंद तिवारी :अजीत शर्मा
भाजपा और जदयू के इशारे पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे शिवानंद तिवारी :अजीत शर्मा 
बिहार

भाजपा और जदयू के इशारे पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे शिवानंद तिवारी :अजीत शर्मा

Raftaar Desk - P2

भागलपुर, 16 नवम्बर (हि.स.)। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी के महागठबंधन की सरकार नहीं बनने के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराने के बयान पर कांग्रेस विधायक दल के नेता सह भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कहा है कि शिवानंद तिवारी बार-बार दल बदलते रहे हैं। वो इतने बड़े दलबदलू नेता हैं कि कितनी बार किस दल में रहे हैं, यह शायद उनको भी याद नहीं होगा। वे जदयू के नेता भी रहे हैं और सांसद भी। इसमें आश्चर्य नहीं कि आज भी उनकी वफादारी जदयू के साथ दिख रही है। बिहार में बनने वाली जदयू और भाजपा की सरकार बेहद कमजोर होगी क्योंकि बिहार के लोग असल में महागठबंधन की सरकार चाहते हैं। ऐसे समय में सिर्फ जदयू और भाजपा की कमजोर सरकार को मदद करने के लिए और महागठबंधन को कमजोर करने के लिए दलबदलू नेता शिवानंद तिवारी कांग्रेस पर निराधार आरोप मढ़ रहे हैं। शिवानंद तिवारी से कहना चाहूंगा कि क्या आप बिहार के चुनावी इतिहास से परिचित नहीं कि जब भी राजद ने बिना कांग्रेस पार्टी के चुनाव लड़ा है चाहे वह संसद का चुनाव हो या विधानसभा का तो राजद का क्या हश्र हुआ है। इस चुनाव में भी कांग्रेस के हर कार्यकर्ता ने, हर नेता ने महागठबंधन के लिए अपने आपको झोंक दिया। उन्होंने कहा कि शिवानन्द भाजपा और जदयू के इशारे पर अनर्गल बयानबाजी करके कांग्रेस और राजद के बीच में फूट डालने की एक सोची समझी साजिश कर रहे हैं। शायद वो चाहते हैं कि कांग्रेस भी राजद के नेतृत्व पर सवाल खड़ा करे और महागठबंधन टूट जाए, ताकि जदयू और भाजपा की सरकार सलामत रहे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/विभाकर-hindusthansamachar.in