भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन विस्तार पर विचार -विमर्श
भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन विस्तार पर विचार -विमर्श  
बिहार

भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन विस्तार पर विचार -विमर्श

Raftaar Desk - P2

सहरसा,23 अगस्त(हि.स.)।शहर के गांधी पथ में रविवार को भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलास्तरीय संगठन का विस्तार करने पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. विजय शंकर तथा संचालन भाजपा के जिला मंत्री राजीव रंजन साह ने किया । इस बैठक को संबोधित करते हुए डा. विजय शंकर ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव मे एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बने इसके लिए अतिपिछड़ा समाज को जागरूक करने के लिए बूथ से पंचायत एवं जिला स्तर पर प्रकोष्ठ के संगठन को मजबूती प्रदान करना होगा । इसके लिए धारदार कमिटी का होना महत्वपूर्ण है ।उन्होंने उपस्थित समाज के लोगों से संगठन में अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने का आहवान किया । संचालन कर रहे भाजपा के जिला मंत्री राजीव रंजन साह ने कहा कि जिस ओर अतिपिछड़ा समाज वोटिंग करने का काम करता है उसी की सरकार अब तक बनती आ रही है। इस बार के विधानसभा चुनाव में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए अतिपिछड़ा समाज पूरी तरह से गोलबंद है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विभाकर-hindusthansamachar.in