भागीदारी, सहभागिता और समर्थ से जागरूक हो रहे हैं मतदाता
भागीदारी, सहभागिता और समर्थ से जागरूक हो रहे हैं मतदाता 
बिहार

भागीदारी, सहभागिता और समर्थ से जागरूक हो रहे हैं मतदाता

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 06 सितम्बर (हि.स.)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अधिक सेे अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करनेे के लिए अभियान तेज कर दिए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम के निर्देश के आलोक में रविवार को जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर आगंतुक श्रमिकों, महिलाओं, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के साथ-साथ अन्य छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के निर्वाचक सूची में निबंधन के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस संबंध में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि पूर्व के निर्वाचन में प्राप्त मत प्रतिशत की समीक्षा से निष्कर्ष निकलता है कि यदि निबंधन एवं मतदान करने के लिए प्रेरित करने का समग्र प्रयास किया जाए तो जिले के कुल मत प्रतिशत में पूर्व की अपेक्षा दस प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है। इसी उद्देश्य से सभी मतदान केंद्रों पर विशेष निबंधन अभियान-सह-मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इस विशेष अभियान विभिन्न नामकरण के तहत निष्पादित किए जा रहे हैं। आगंतुक श्रमिकों के निबंधन अभियान को 'भागीदारी', महिलाओं के निबंधन को 'सहभागिता' तथा पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) श्रेणी के व्यक्तियों के निबंधन अभियान को 'समर्थ' का नाम दिया गया है। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करना सुनिश्चित करें, ताकि छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को संबंधित मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में निर्धारित प्रपत्रों के साथ मौजूद रहकर निबंधन प्रक्रिया संपादित कर रहे हैं। आज बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों तक पहुंचे और निर्धारित प्रपत्र भरकर जमा किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in