बेल्ट्रान से बहाल डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ ने की सेवाशर्त का गठन की मांग
बेल्ट्रान से बहाल डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ ने की सेवाशर्त का गठन की मांग 
बिहार

बेल्ट्रान से बहाल डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ ने की सेवाशर्त का गठन की मांग

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 24 अगस्त (हि.स.)। बिहार के सभी जिलों के विभिन्न विभागों में बेल्ट्रान से बहाल डाटा इंट्री ऑपरेटर पिछले 20 वर्षों से कार्यरत हैं। यह सरकार के महत्वकांक्षी योजना समेत हरेक कार्यों में, सरकार की योजना को ससमय लागू करने समेत तमाम कार्यों में आगे रहते हैं। लेकिन, इतने साल काम करने के बावजूद अभी तक डाटा इन्ट्री ऑपरेटर का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है। यह बातें बिहार राज्य डाटा इंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के बेगूसराय जिलाध्यक्ष अमित जायसवाल ने सोमवार को कही है। अमित जायसवाल ने मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि जिस तरह से सरकार के कल्याणकारी नीति के तहत शिक्षकों के लिए सेवा शर्त गठन करने का कार्य किया गया है। उसी तरह आईटी सेक्टर में भी डाटा इंट्री ऑपरेटर जो बेल्ट्रॉन के माध्यम से सरकार के सभी विभाग/कार्यालय में 20 वर्षों से कार्यरत हैं, उनके लिए भी सेवा-शर्त नियमावाली गठन किया जाए। अमित ने कहा कि सरकार के विकास में हम आईटी कर्मियों का अहम योगदान है और भविष्य में भी रहेगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। ऑपरेटर संवर्ग सरकार से उम्मीद लगाए बैठा है कि ऑपरेटर संवर्ग को भी हक दिया जाएगा। जिससे डाटा इंट्री ऑपरेटर संवर्ग का परिवार आर्थिक एवं मानसिक रूप से झेल रहे परेशानी से निजात पाकर अपना जीवन यापन सही से कर सकेंगे। विधानसभा चुनाव से पहले बेल्ट्रान द्वारा बहाल डाटा इंट्री ऑपरेटर के भविष्य की दिशा तय हो। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in