बेगूसराय में बूढ़ी गंडक के बाएं तटबंध में कटाव से मचा हड़कंप
बेगूसराय में बूढ़ी गंडक के बाएं तटबंध में कटाव से मचा हड़कंप 
बिहार

बेगूसराय में बूढ़ी गंडक के बाएं तटबंध में कटाव से मचा हड़कंप

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 17 अगस्त (हि.स.)। बेगूसराय में बूढ़ी गंडक और बलान नदियां जमकर तांडव मचा रही हैं। बूढ़ी गंडक का जलस्तर घटने के साथ ही कई जगह कटाव तेज होने की बातें कही जा रही हैं। सोमवार को बूढ़ी गंडक के बाएं तटबंध में बखरी प्रखंड क्षेत्र के परिहारा चमराही के समीप कटाव तेज हो गया है। तटबंध के तेजी से कटकर नदी में मिलने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया है। आसपास गांव के सैकड़ों लोग कटाव स्थल पर जुट गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही बखरी एसडीओ, जल संसाधन विभाग के अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। मजदूरों द्वारा पेड़ के सहारे कटाव रोकने के प्रयास तेज कर दिये गये हैं। अगर कटाव नहीं रुकता है तो बेगूसराय और खगड़िया जिलों की बड़ी आबादी बाढ़ की चपेट में आ जाएगी। स्थानीय लोगों के अनुसार पूर्व तैयारी नहीं किये जाने के कारण यह हालत हुई है। यह जगह पहले से डेंजर जोन बनी हुई है, लेकिन सोमवार को भी ग्रामीणों ने समय रहते हुए कटाव होता देखकर अधिकारियों को सूचना दी। दूसरी ओर बलान नदी का पानी धनकौल के समीप ओवरफ्लो हो जाने के कारण तेघड़ा, बरौनी, वीरपुर प्रखंडों में हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई है। पानी बेगूसराय सदर प्रखंड के बहियारों तक पहुंच गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in