बिहार में बनेगी भाजपा और लोजपा की सरकार : चिराग
बिहार में बनेगी भाजपा और लोजपा की सरकार : चिराग 
बिहार

बिहार में बनेगी भाजपा और लोजपा की सरकार : चिराग

Raftaar Desk - P2

चुनाव प्रचार की थकावट पटना के घर पर दूर करते रहे लोजपा अध्यक्ष पटना, 07 नवम्बर (हि.स.) । बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 में शनिवार को तीसरे व अंतिम चरण का मतदान सम्पन्न होते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी जीत के दावे ठोक दिए हैं। बिहार चुनाव में एनडीए से अलग होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सत्तारूढ़ जदयू के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार में भाजपा और लोजपा की सरकार बनने का दावा किया है। तीसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार खत्म होते ही अपने घर-परिवार के साथ पटना के एसकेपुरी स्थित अपने निजी आवास में आराम कर रहे चिराग पासवान ने कहा कि इस चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के प्रति लोगों का गुस्सा साफ़ दिख रहा था। दरअसल, चिराग अपने पिता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद अपने परिवार को बिना समय दिए चुनाव मैदान में कूद पड़े थे। मतदान के अंतिम चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपना हमलावर रुख बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि जदयू के लोगों ने चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को भी धोखा दिया है। जदयू के कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखी थी। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि हमारी सरकार बनने पर मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना की जांच कराई जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/विभाकर-hindusthansamachar.in