बिहार की राजनैतिक भागीदारी में वैश्य समाज की उपेक्षा:अजय  साहा
बिहार की राजनैतिक भागीदारी में वैश्य समाज की उपेक्षा:अजय साहा 
बिहार

बिहार की राजनैतिक भागीदारी में वैश्य समाज की उपेक्षा:अजय साहा

Raftaar Desk - P2

किशनगंज, 22अक्टूबर (हि.स.)। आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में अपने समाज के लोगों के लिए आत्म चिन्तन का विषय हैं।यह बात किशनगंज जिला के पूर्व नप.उपाध्य्क्ष सह अधिवक्ता एवं बिहार वैश्य महासम्मेलन किशनगंज के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अजय साहा ने गुरूवार यहा अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान में कहीं। उन्होंंने कहा कि यह कमी खुद हमारे समाज में हैं कि हमलोग संगठित नही हैं। जब महासम्मेलन के प्रदेश नेतृत्व ने मुझें यहां के संगठन का दायित्व दिया है, तो चुनाव बाद संगठन विस्तार के लिए जिला अंतर्गत प्रखंड स्तर पर संपर्क कर एक बैठक बुलाई जाएंगे। इकाईयों का गठन कर संगठन में आत्मचितंन होगें जिसमें समाज के लोगों के विचार का स्वागत करुंंगा और यहा एक मजबूूूत संगठन बनाऊंंगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध-hindusthansamachar.in