बागमती नदी के सोनमनखी  बांध में  रिसाव से अभियंता हलकान
बागमती नदी के सोनमनखी बांध में रिसाव से अभियंता हलकान 
बिहार

बागमती नदी के सोनमनखी बांध में रिसाव से अभियंता हलकान

Raftaar Desk - P2

खगड़िया, 14 अगस्त (हि.स.)। खगड़िया जिला मुख्यालय से सटे बागमती नदी के सोनमनखी घाट बांध में रिसाव की खबर मिलते ही लोगों में बेचैनी बढ़ गई। जिला प्रशासन ने रिसाव वाले स्थल पर तटबंध की मरम्मत का काम शुरू करा दिया है। इससे लोगों के मन में बाढ़ को लेकर कुछ हद तक चिंता दूर हुई है । शुक्रवार को खगड़िया जिले में कोसी नदी 1.84 मीटर, बागमती नदी 2.52 मीटर और बूढ़ी गंडक नदी 0.23 मीटर खतरे के निशान से अधिक पर बह रही थी जबकि गंगा नदी का जलस्तर 0.51 मीटर खतरे के निशान से नीचे था। खगड़िया जिले में बाढ़ से स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। जिले की 39 पंचायतों के 116 गांवों की 1 लाख ,10 हजार से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित है। अब तक 11 लोगों की मौत बाढ़ के पानी में डूबकर हो गई है तथा 13 मवेशी भी डूब गए। प्रभावित 71 हजार से अधिक परिवारों के लिए 7 सामुदायिक किचन संचालित किए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय से सटे सोनमनकी के समीप बागमती नदी के गाइड बांध में रिसाव की खबर पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने स्वयं अभियंताओं और अधिकारियों के साथ देर रात स्थल का जायजा लिया और युद्धस्तर पर निरोधात्मक कार्य करने निर्देश दिया । उन्होंने बताया कि स्थल पर मरम्मत कार्य जारी है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। विभागीय सूत्रों के अनुसार बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल 1 के 6 तथा बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल संख्या 2 के 13 स्थानों पर तटबंध की मरम्मत का काम चल रहा है। जिले में सभी तटबंध सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अजिताभ/विभाकर-hindusthansamachar.in