प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों से जवाब तलब
प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों से जवाब तलब  
बिहार

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों से जवाब तलब

Raftaar Desk - P2

बेतिया, 28 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण से कई कर्मियों के अनुपस्थित रहने के कारण कार्मिक कोषांग ने उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है। नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग, अनिल राय ने बुधवार को बताया कि जिन कर्मियों ने द्वितीय चरण के प्रशिक्षण शिविर में भाग नहीं लिया है उनमें चांदसी राम, नागेन्द्र ठाकुर, सरदू प्रसाद, नीरज कुमार, अविनाश चन्द्र मिश्र, भूषण प्रसाद, जर्नाधन यादव एवं शिवानी कुमारी के नाम शामिल हैं। इन सभी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई की जायेगी। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक/विभाकर-hindusthansamachar.in