पूरे देश में राजभाषा हिन्दी को प्रोत्साहित करती है इंडियन ऑयल : रिफाइनरी प्रमुख
पूरे देश में राजभाषा हिन्दी को प्रोत्साहित करती है इंडियन ऑयल : रिफाइनरी प्रमुख 
बिहार

पूरे देश में राजभाषा हिन्दी को प्रोत्साहित करती है इंडियन ऑयल : रिफाइनरी प्रमुख

Raftaar Desk - P2

बरौनी रिफाइनरी में प्रौद्योगिक ई-टूल्स के माध्यम से मनाया गया हिन्दी पखवाड़ा बेगूसराय, 16 सितम्बर (हि.स.)। आज के इस दौड़ में जब पूरी दुनिया डिजिटल हो गई है, तब हम में से हर एक को कोशिश करनी है कि नई तकनिकियों को सीखें और इसे अपने दैनिक जीवन के प्रयोग में लाएं। यह बात बरौनी रिफाइनरी के प्रमुख एवं कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने बुधवार को हिन्दी पखवारा के तहत प्रौद्योगिक ई-टूल्स के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हिन्दी पखवाड़ा सभी हितधारकों को राजभाषा के प्रयोग को दैनिक एवं कार्यालय के काम-काज में बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। कोरोना महामारी के बीच मनुष्य के जीवन जीने और जीवन यापन के सामान्य शैली में विशाल परिवर्तन आया है। सामाजिक दूरी का अनुपालन करना और मास्क पहनने समेत सभी प्रोटोकॉल का पालन अब नॉर्मल हो गया है। इस नए बदले हुए परिदृश्य ने मनुष्य को नवोन्मेष करने पर मजबूर किया है, ताकि वह न्यू नॉर्मल में भी प्रगति और उन्नति के पथ पर अग्रसर रहें। यह नए पथ पर अग्रसर होने के लिए सबसे सार्थक सहायक नई तकनीक है, जो अब हिन्दी कार्यान्वयन और उसके अभिव्यक्ति में भी सार्थक भूमिका निभा रही है। पूरे देश में राजभाषा हिन्दी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी ने इस वर्ष भी हिन्दी पखवाड़ा बड़े उत्साह से मनाया। रिफाइनरी ने पहली बार पखवाड़े के दौरान अपने सभी हितधारकों के लिए हिन्दी प्रतियोगिताएं डिजिटल प्लैटफार्म के माध्यम से आयोजित किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in