परंपरागत सीटों को नहीं छोड़ेगी भाजपाः डॉ. जायसवाल
परंपरागत सीटों को नहीं छोड़ेगी भाजपाः डॉ. जायसवाल 
बिहार

परंपरागत सीटों को नहीं छोड़ेगी भाजपाः डॉ. जायसवाल

Raftaar Desk - P2

पटना, 21 अगस्त (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा उन सीटों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी, जहां उसके उम्मीदवार 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद से हारे थे। जायसवाल का कहना है कि 2015 के चुनाव में भले ही हम हार गए, लेकिन जो हमारी परंपरागत सीटें हैं और जहां हम राजद से हारे हैं, उन सीटों को भाजपा नहीं छोड़ने वाली है। 2020 के चुनाव में भाजपा परंपरागत सीटों को लेकर कोई समझौता नहीं करेगी। भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को ही चुनाव लड़ाएगी। डॉ. जायसवाल शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर भाजपा ओरदेश कार्यसमिति की बैठक के बारे में जानकारी दे रहे थे। इसी दौरान सवाल-जवाब में ये बातें कहीं। जायसवाल के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि हाल ही में राजद छोड़कर छह विधायक जदयू में शामिल हुए हैं तथा सभी टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। नीतीश कुमार की भी यही प्लानिंग थी कि जो विधायक राजद उठा कांग्रेस छोड़कर जदयू में शामिल होंगे। उनके लिए एनडीए के सहयोगी दलों पर दवाब बनाकर टिकट कन्फर्म करेंगे। लेकिन, ऐन वक्त पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद दल बदलने वाले नेता से लेकर जदयू के लिए परेशानी बढ़ना तय है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in