पट खुलते ही मठ-मंदिरों और पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पट खुलते ही मठ-मंदिरों और पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 
बिहार

पट खुलते ही मठ-मंदिरों और पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Raftaar Desk - P2

बेतिया,23 अक्टूबर(हि.स.)। सप्तमी के दिन मॉं का पट खुलते ही सभी मठ-मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। सप्तमी के दिन वाल्मीकिनगर वनक्षेत्र मे अवस्थित नरदेवी, मंगलपुर औसानी अवस्थित दुर्गा मंदिर और मदनपुर वनक्षेत्र मे अवस्थित मदनपुर देवी स्थान पर सैकड़ों लोगों की भीड़ देखने को मिली। इस भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन और वन प्रशासन ने चौकसी तेज कर दी। मदनपुर वनक्षेत्र के प्रभारी वनक्षेत्र अधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मदनपुर देवी स्थान जंगल क्षेत्र में अवस्थित है और पूजा को लेकर श्रद्धालु कहीं पर ही कपूर, अगरबत्ती जलाने लगते हैं। इससे जंगल क्षेत्र में आग लगने की संभावना बनी रहती है। इसे देखते हुए वनर्किमयों की टीम को निगरानी के लिए लगाया गया है ताकि कोई भी श्रद्धालु इधर-उधर कपूर अगरबत्ती के लिए आग न जलाए। उधर नौरंगिया थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि मदनपुर देवी स्थान यूपी और बिहार की सीमा पर अवस्थित होने के साथ—साथ काफी प्रचलित मंदिर है। यहां पर दूर—दूर से लोग आते हैं और खास तौर पर सप्तमी से लेकर दशमी तक देवी स्थान पर और अधिक भीड़ देखने को मिलती हैं। इस भीड़ में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए नौरंगिया थाना पुलिस को लगाया गया है। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in