निवर्तमान जदयू विधायक गुलजार देवी बनी निर्दलीय प्रत्याशी
निवर्तमान जदयू विधायक गुलजार देवी बनी निर्दलीय प्रत्याशी  
बिहार

निवर्तमान जदयू विधायक गुलजार देवी बनी निर्दलीय प्रत्याशी

Raftaar Desk - P2

मधुबनी,13 अक्टूबर (हि.स.)। जिला के फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान जदयू विधायक गुलजार देवी ने मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र जमा किया। गुलजार देवी के नामांकन के अवसर पर इलाके के उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। जनता द्वारा एसडीओ कार्यालय के बाहर समर्थकों जयकारे व नारे लगा रहे थे। एसडीओ फुलपरास के कार्यालय में मंगलवार को दिन 12 बजे नामांकन किया। नामांकन के बाद गुलजार देवी ने बताया कि फुलपरास से मैं दिल से विधायक रूप में कार्य करती रही हूं। यहां पर जनता जनार्दन की सेवा में मेरा समय बिता है ।मैं क्षेत्र की विकास के लिए सतत् प्रयासरत रही हूं। यहां सभी दृष्टिकोण से काम करती रही हूं।सभी जाति धर्म वर्ग के लोगों के लिए मैं समर्पित रहकर कार्य की हूं। मुझे शुरू से सिटिंग विधायक के नाते चुनाव में जदयू से टिकट देने की आश्वासन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मिलता रहा। मैं उसी हिसाब से चुनाव की तैयारी क्षेत्र में करती रही ।लेकिन अंतिम मौके पर आकर उन्होंने मेरे साथ धोखाधड़ी किया है ।राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते मैं उनका सम्मान करती हूं ।हमसे बुजुर्ग हैं। लेकिन एक समाजवादी नेता के नाते मैं उनको पूछती हूं कि उन्हें छल प्रपंच की राजनीति नहीं करनी चाहिए थी। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/चंदा-hindusthansamachar.in