नालंदा के हरनौत पीएचसी में जलजमाव और गंदगी का अंबार , महामारी फैलने कि आशंका
नालंदा के हरनौत पीएचसी में जलजमाव और गंदगी का अंबार , महामारी फैलने कि आशंका 
बिहार

नालंदा के हरनौत पीएचसी में जलजमाव और गंदगी का अंबार , महामारी फैलने कि आशंका

Raftaar Desk - P2

बिहारशरीफ , 20 जुलाई (हि. स.)। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास गंदा पानी और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बगल के गड्ढे वाली गंदगी मुख्य द्वार के पास जमा है। इससे रोगी व परिजनों को परेशानी हो रही है लेकिन, प्रशासन इसपर ध्यान नहीं दे रहा है। कई वर्षों से यहां के लोग इस परेशानी को झेल रहे हैं। गंदगी व गंदा पानी के कारण दुर्गंध निकलती रहती है। यहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है।अस्पताल कर्मी, मरीज व उसके परिजन मच्छरों व दुर्गंध से महामारी फैलने को लेकर आशंकित रहते हैं।हर साल की तरह इस बार भी अस्पताल के आगे मुख्य द्वार के पास बरसात का पानी भर गया है। दोनों तरफ से पानी निकलने का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है। अस्पताल के आगे गड्ढे में सालोंभर लोग कचरा फेंकते हैं। इसमें अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्टेज भी फेंक देते हैं।आसपास के लोग भी घरों का कचरा इसी में डाल देते हैं। इसके कारण गंदा पानी व गंदगी का अंबार लग गया है। बारिश होने के बाद गड्ढे में पानी भर गया। जिसके कारण सारा कचरा ऊपर आ गया है। गंदा पानी अस्पताल के मुख्य द्वार के पास पहुंच गया है। मरीजों व परिजनों के साथ साथ स्वास्थ्य कर्मियों को भी परेशानी हो रही है। गंदगी के कारण पानी से बदबू निकल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद पाण्डेय/विभाकर-hindusthansamachar.in