दलहन किसानों के लिए सिरदर्द बना अब फॉल आर्मी वर्म किट
दलहन किसानों के लिए सिरदर्द बना अब फॉल आर्मी वर्म किट 
बिहार

दलहन किसानों के लिए सिरदर्द बना अब फॉल आर्मी वर्म किट

Raftaar Desk - P2

मुज़फ़्फ़रपुर, 12 जून (हि.स.)। बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में दलहन (मूंग) की खेती कर रहे किसानों के आगे अब फॉल आर्मी वर्म कीटाणु सिरदर्द बन गया है । किसानों का कहना है कि मूंग की फसल अब लगभग तैयार है सिर्फ पूरा पकने की तैयारी है लेकिन कीटाणु इतने सारे है कि नुकसान पहुंचा ही देंगे । कोरोना को लेकर जहाँ लॉक डाउन से परेशानी हुई वही लॉक डाउन के दौरान और उसके ठीक बाद ओलावृष्टि और आँधी से कई फसलों को नुकसान हुआ अब बचा हुआ कसर जब दलहन फसल लगा तो कीटाणु द्वारा बर्वाद होगा । बता दे कि यह तस्वीरे ज़िले के सरैया प्रखंड क्षेत्र के अम्बारा तेज सिंह,रेवाडीह, विशुनपुर, श्रीकृष्णपुर,मड़वापाकर,रहमतपुर तथा चौबे अम्बारा का है । जहां कीटाणु ने दलहन फसलों को बर्वाद कर रहा है । किसान अमरेश ने बताया कि लीची में क्षति हुई फिर मक्का में भी सही रेट नही मिल पा रहा है वही अब दलहन फसल जो हम लोगों के इलाके में अच्छी होती है यह भी अब दम तोड़ रहा है । कुल मिलाकर इस बार कोरोना माहामारी, प्राकृतिक आपदा और बचा हुआ कसर कीटाणु के कारण बर्वाद होगा । वही पूरे मामले में कृषि विभाग द्वारा यह बताया गया है कि समयानुसार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें पर सवाल है कि खेती में आमद दिख नही रहा है लेकिन खर्चा बहुत ज्यादा हो रहा है । आखिर हम जैसे छोटे किसान कैसे सभी चीज़े को संभाल पायेगा । फसल पूरा होने के पहले कटाई और फिर उसको तैयार करने में भी मजदूरों को लगाना होगा खर्च एक मुश्त पुनः लगेगा लेकिन अब उस हिसाब से कीमत मिल पाना मुश्किल है कुल मिलाकर अगर ठीक ठाक कीमत से बिक गया तो कम नुकसान होगा अन्यथा नुकसान ज्यादा हुआ तो किसानों की कमर टूट जाएगी । अब सवाल है कि ऐसे में सरकार द्वारा कोई कदम उठाया जाता है कि नही । तमाम कोशिशों के बाबजूद देश के अन्नदाताओ के लिए इस वर्ष खेती परेशानी का सबब बन गया है । हिंदुस्थान समाचार/मनोज/चंदा-hindusthansamachar.in