दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी की जीत के बाद एडीए गठबंधन की जमीनी हकीकत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी की जीत के बाद एडीए गठबंधन की जमीनी हकीकत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म 
बिहार

दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी की जीत के बाद एडीए गठबंधन की जमीनी हकीकत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 14 नवम्बर (हि.स.)। दरभंगा स्नातक क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सर्वेश कुमार के जीत के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहते हैं कि एनडीए मजबूत गठबंधन का भले ही जितना भी दावा कर ले, पर इसकी जमीनी हकीकत रह-रहकर जो सामने आ रही है। वो अंदरखाने कुछ और ही कहानी बयां कहता नजर आता है। दरअसल दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बतौर एनडीए प्रत्याशी जदयू के दिलीप चौधरी चुनाव मैदान में थे, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है। और उन्हें हराने वाले सर्वेश कुमार भले ही बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे हों, पर यह जगजाहिर है कि वे अघोषित रूप से भाजपा समर्थित उम्मीदवार के रूप में लड़े थे। जिस बात की पुष्टि भी तब हो जाती है, जब जीत के बाद स्पष्ट शब्दों में स्वीकारते हुए सर्वेश कुमार कहते हैं कि चुनाव में समर्थन देना, ना देना भले ही पार्टी की मजबूरी रही हो, परन्तु वे आज भी भाजपाई हैं और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य है। पार्टी के गाइडलाइन के विरुद्ध जाकर जब सर्वेश कुमार चुनाव मैदान में उतरे, तो पार्टी ने उनके कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी क्यों साध ली? उल्लेखनीय है कि स्थानीय सीएम कॉलेज में 05-दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना शुक्रवार की रात संपन्न हुई। जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार सर्वेश कुमार को विजेता घोषित किया गया। उन्हें कुल 15,595 मत प्राप्त हुए। 22,549 कोटा था। इस प्रकार वे सभी अभ्यर्थियों में सर्वाधिक मत प्राप्त कर विजेता बने। इससे पहले अंतिम राउंड 15वें चक्र में सर्वेश कुमार को 14144 मत मिल चुके थे। 11676 वोटों के साथ जदयू के डॉ. दिलीप कुमार चौधरी दूसरे स्थान पर रहे। जबकि राजद के अनिल कुमार झा 9356 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 05-दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में कुल 16 उम्मीदवार मैदान में थे। सीएम कॉलेज में मतों की गिनती के लिए 14 टेबल बनाये गए थे। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए तीन एआरओ बनाये गए थे। इनमें दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं दरभंगा प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव दुर्गानंद झा शामिल थे। मतगणना के दौरान तीनों एआरओ सीएम कॉलेज केंद्र पर उपस्थित थे। बताते चलें कि गुरुवार की देर रात को दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गिनती प्रारंभ हुई थी, जिसके परिणाम की घोषणा शुक्रवार की रात को की गयी। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज-hindusthansamachar.in