दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की जबरदस्त हार
दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की जबरदस्त हार 
बिहार

दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की जबरदस्त हार

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 13 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा के चुनाव में रुझान भले ही एनडीए के पक्ष में गया। लेकिन शिक्षकों ने अपने प्रतिनिधि के चुनाव में सरकार को पूरी तरह से नकार दिया है तथा कांग्रेस को एक बार फिर दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में अप्रत्याशित जीत मिली है। यहां से बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सुरेश प्रसाद राय को करीब 21 सौ मतों के अंतर से पराजित किया। दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अंतिम चक्र में मतगणना खत्म होने के बाद कांग्रेस के डाॅ. मदन मोहन झा को 5011 मत प्राप्त हुए। निर्धारित कोटा 4322 मत था, जिसमें से उन्हें 689 मत अधिक प्राप्त हुए और जीत मिली। जबकि, भाजपा के डॉ. सुरेश प्रसाद राय को 2917 मत, भाकपा (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार रामदेव राय को 2270 मत और निर्दलीय जयशंकर झा को 211 मत प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बेगूसराय, समस्तीपुर, मधुबनी और दरभंगा जिला आते हैं। चुनाव में सभी दलों ने शिक्षकों को अपने पक्ष में करने के लिए खूब प्रयास किए। लेकिन अंततः नियोजित शिक्षक सरकार के पक्ष में नहीं आए और उन्होंने निवर्तमान विधान पार्षद डॉ. मदन मोहन झा के पक्ष में वोटिंग किया। देर रात मतगणना का परिणाम जारी होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नियोजित शिक्षकों में खुशी की लहर फैल गई। शुक्रवार की सुबह उन्हें बधाई देते हुए महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और बेगूसराय के पूर्व विधायक अमिता भूषण ने कहा कि एक सच्चा शिक्षक ही शिक्षकों के अधिकार की आवाज सदन में धमक से उठाने की हिम्मत रखता है। शिक्षक समाज ने आपको प्रतिनिधित्व सौंप कर आप पर भरोसा दिखाया है। यकीन है कि फिर से इनके भरोसे को कायम रखेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in