दरभंगा-थलवाड़ा दोहरीकरण समेत लहेरियासराय एवं थलवाड़ा के नये स्टेशन भवन एवं अन्य कार्यों का हुआ लोकार्पण
दरभंगा-थलवाड़ा दोहरीकरण समेत लहेरियासराय एवं थलवाड़ा के नये स्टेशन भवन एवं अन्य कार्यों का हुआ लोकार्पण 
बिहार

दरभंगा-थलवाड़ा दोहरीकरण समेत लहेरियासराय एवं थलवाड़ा के नये स्टेशन भवन एवं अन्य कार्यों का हुआ लोकार्पण

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 15 सितंबर (हि.स.)। सांसद गोपालजी ठाकुर, विधायक संजय सरावगी एवं विधायक अमरनाथ गामी द्वारा मंगलवार को समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। जिसमें दरभंगा-थलवाड़ा दोहरीकरण समेत लहेरियासराय एवं थलवाड़ा के नये स्टेशन भवन एवं अन्य कार्यों का लोकार्पण शामिल है। वीडियो लिंक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के प्रारंभ में डीसीएम सरस्वती चन्द्र ने आगत सभी अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक अशोक महेश्वरी ने बताया कि दरभंगा-समस्तीपुर के दोहरीकरण में समस्तीपुर से किशनपुर तक, द्वितीय चरण में दरभंगा से थलवाड़ा तक दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। तथा तृतीय चरण में थलवाड़ा से किशनपुर तक दोहरीकरण का कार्र प्रगति पर है। अपने संबोधन में सांसद गोपालजी ठाकुर ने दोहरीकरण एवं अन्य कार्यों के लिए रेल प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मिथिला क्षेत्र से राजधानी ट्रेन चलाने तथा बहुप्रतीक्षित 6 आरओबी परियोजनाओं को यथाशीघ्र शुरू करवाने हेतु सकारात्मक पहल करने को कहा। विधायक संजय सरावगी एवं अमरनाथ गामी ने यात्री सुविधाओं के लिए रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यात्री सुविधाओं के लिए जो भी कार्य प्रगति पर है, उसे जल्द-से-जल्द पूर्ण करवाया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज-hindusthansamachar.in