दयानन्द सरस्वती के सपनों का भारत बनाने का संकल्प
दयानन्द सरस्वती के सपनों का भारत बनाने का संकल्प 
बिहार

दयानन्द सरस्वती के सपनों का भारत बनाने का संकल्प

Raftaar Desk - P2

नवादा 15 नवम्बर (हि.स.)। जिले के आर्य समाज मंदिर में शिक्षाविद राजेंद्र प्रसाद साहू व वजीर प्रसाद की देखरेख में रविवार को महान समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि सप्ताह का आयोजन कर उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया । ग्रामीण इलाकों में भी समारोह आयोजित किये गए।कौआकोल प्रखण्ड के पावापुरी गोवरैया गांव में शनिवार को योग प्रशिक्षक योगी त्यागनाथ की देखरेख में स्वाधीनता के अग्रदूत व आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती जी के निर्वाण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंडित देवेंद्र शास्त्री के द्वारा आयोजित यज्ञ हवन में वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर आहुतियां डाली गई। इस दरम्यान पंडित देवेंद्र शास्त्री ने लोगों से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शो को जीवन में उतारने तथा महर्षि दयानंद के उपकारों को स्मरण कर वेद को पढ़ने और पढ़ाने की अपील की। वहीं योग प्रशिक्षक योगी त्यागनाथ के द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती की पावन स्मृति को नमन किया गया। उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती जी के जीवन से अवगत करवाते हुए लोगों को बताया कि उन्होंने अपना सारा जीवन वेदों के प्रचार,अंधविश्वास के खंडन और देश भक्ति की भावना के प्रसार में लगाया था। उन्होंने सबको स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलने काे प्रेरित किया। इसके पूर्व योगी त्यागनाथ ने लोगों से सात्विक दीपावली मनाने की अपील करते हुए प्रदूषण मुक्त होने के लिए पटाखा नहीं छोड़ने की अपील की तथा आजीवन पटाखेबाजी नहीं करने की शपथ लेने वाले आधा दर्जन लोगों को चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in