तेजस्वी के हेलीकॉप्टर में आई खराबी, तीन सभाएं  नहीं कर पाए, किसी तरह पटना पहुंचे
तेजस्वी के हेलीकॉप्टर में आई खराबी, तीन सभाएं नहीं कर पाए, किसी तरह पटना पहुंचे 
बिहार

तेजस्वी के हेलीकॉप्टर में आई खराबी, तीन सभाएं नहीं कर पाए, किसी तरह पटना पहुंचे

Raftaar Desk - P2

पटना, 25 अक्तूबर (हि.स.)। नालंदा के इस्लामपुर में हेलीकॉप्टर खराब होने के कारण तेजस्वी यादव को रविवार को अपनी तीन सभाएं रद्द करनी पड़ींं। इसके बाद वे 4 बजकर 35 मिनट पर फेसबुक लाइव होकर सभा में आए लोगों को इसकी जानकारी दी। राजद के फेसबुक पेज पर आकर उन्होंने सबसे पहले विजयादशमी की लोगों को शुभकामनाएं दीं। कहा कि नौ जगहों पर सभा थी, लेकिन नौ में से केवल छह जगह चुनावी सभाएं कर पाए। हेलीकाप्टर खराब होने के कारण काराकाट , जगदीशपुर और आरा में सभा नहीं कर पाए। किसी तरह से पटना आए, लेकिन बाकी के तीन प्रोग्राम नहीं हो पाये। हेलीकाप्टर के फिल्टर में डस्ट ज्यादा आ गई थी । लोड नहीं ले पा रहा था। बाराचट्टी के हेलीपैड में धूल ज्यादा थी, जिससे फिल्टर में ज्यादा धूल चली गई। इस वजह से हेलीकॉप्टर उड़ नहीं पा रहा था। बहुत मुश्किल से हम पटना आए। नई फिल्टर मशीन मंगा ली है। दूसरे हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की है ताकि कल का प्रोग्राम रद्द न हो। उन्होंने जगदीशपुर, भोजपुर, आरा के साथियों से माफी मांगी। कहा कि काराकाट से माले के भाई अरुण को जिताएं। जगदीशपुर के लोहिया जी को जिताएं। आरा सदर से माले के अंसारी जी को जिताएं। लोगों में कोई कन्फ्यूजन नहीं रहे कि हम क्यों नहीं आ पाए। कोई अफवाह नहीं फैलाएं कि हम क्यों नहीं आ पाए। इसलिए हमने फेसबुक लाइव होकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।. हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in