तुरकौलिया पीएचसी में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का  शुभारंभ
तुरकौलिया पीएचसी में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ 
बिहार

तुरकौलिया पीएचसी में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ

Raftaar Desk - P2

डीएम ने तुरकौलिया पीएचसी में सधन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का किया शुभारंभ मोतिहारी, 16 सितंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बुधवार को तुरकौलिया पीएचसी में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि 2 महीना से 5 साल तक के बच्चों को आशा कार्यकर्ता के द्वारा ओआरएस एवं जिंक टेबलेट का वितरण किया जाएगा एवं दस्त ग्रसित बच्चों की समय पर पहचान कर पीएचसी रेफर किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम के दौरान पीएचसी का निरीक्षण किया जहां प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को किसी भी तरह की कठनाई न हो। साथ ही उन्होंने आशा एवं लाभार्थियों का लंबित भुगतान अतिशीघ्र करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने ओपीडी, आपातकालीन सेवा, दवा काउंटर, ओटी सहित अस्पताल से संबंधित कार्यालय का निरीक्षण किया एवं कई दिशानिर्देश दिये। इस मौके पर सीएस डॉ रणजीत कुमार राय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीना झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in