तीसरे चरण के 30 फीसद उम्मीदवार करोड़पति
तीसरे चरण के 30 फीसद उम्मीदवार करोड़पति 
बिहार

तीसरे चरण के 30 फीसद उम्मीदवार करोड़पति

Raftaar Desk - P2

31 फीसद प्रत्याशियों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले 37 उम्मीदवारों पर थानों में दर्ज है महिला अत्याचार के मामले बिहार इलेक्शन वाच व एडीआर की रिपोर्ट में हुआ खुलासा पटना, 03 नवम्बर (हि.स.) । बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को सम्पन्न हो चुका है। अब 7 नवम्बर को तीसरे चरण के मतदान की बारी है। बिहार के 15 जिलों में तीसरे चरण की 78 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 30 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं और 31 फीसद उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस चरण में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.47 करोड़ रुपये है जबकि 24 फीसद उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। बिहार इलेक्शन वाच एवं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। तीसरे चरण की 78 सीटों पर कुल 1204 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 1195 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान दी गयी जानकारी के अध्ययन के आधार पर यह रिपोर्ट जारी की गयी है। नौ उम्मीदवारों का शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने के कारण उन्हें अध्ययन में शामिल नहीं किया गया। तीसरे चरण में 361 उम्मीदवार हैं करोड़पति रिपोर्ट के अनुसार तीसरे चरण में कुल 361 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनमें भाजपा के सर्वाधिक 34 में 31 (91 फीसद) उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस के 25 में 17 ( 68 फीसद), राजद के 44 में 35 (80 फीसद), जदयू के 37 में 30 (81 फीसदी), लोजपा के 42 में 31 (4 फीसद) और बसपा के 19 में 10 (53 फीसद) उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं, पार्टीवार उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति में कांग्रेस के 25 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.57 करोड़, जदयू के 37 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.31 करोड़, राजद के 44 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.79 करोड़, लोजपा के 42 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.14 करोड़, भाजपा के 34 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.86 करोड़, बसपा के 19 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.36 करोड़ रुपये है। रालोसपा के बीके सिंह के पास है सर्वाधिक 85.89 करोड़ की संपत्ति रालोसपा के वारिसनगर से उम्मीदवार बीके सिंह के पास सर्वाधिक 85.89 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है जबकि दूसरे स्थान पर राजद के मोतिहारी से उम्मीदवार ओमप्रकाश चौधरी के पास 45.37 करोड़ और तीसरे स्थान पर दरभंगा से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर कुमार झा के पास 32.19 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। भाजपा व कांग्रेस के 76-76 फीसद उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले तीसरे चरण में भाजपा व कांग्रेस के 76- 76 फीसद उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि राजद के 73 फीसद, लोजपा के 43 फीसद, जदयू के 57 फीसद, बसपा के 26 फीसद उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। भाजपा के सर्वाधिक 65 फीसद उम्मीदवारों पर गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं जबकि राजद के 50 फीसद, कांग्रेस के 56 फीसद, लोजपा के 26 फीसद, जदयू के 30 फीसद, बसपा के 21 फीसद उम्मीदवारों पर गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। 37 उम्मीदवारों पर है महिला अत्याचार के मामले 37 उम्मीदवारों ने इस चरण में महिलाओं के ऊपर अत्याचार से जुड़े मामले दर्ज होने की घोषणा की है। इनमें पांच उम्मीदवारों के खिलाफ दुष्कर्म के मामले भी दर्ज हैं। 20 उम्मीदवारों पर हत्या के आरोप और 73 उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास के आरोपों की जानकारी दी है। तीसरे चरण में 78 में 72 निर्वाचन क्षेत्र (92 फीसद) संवेदनशील हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/विभाकर-hindusthansamachar.in