तीन सितंबर से खगड़िया-पटना के बीच दो विशेष रेलगाड़ी की सुविधा
तीन सितंबर से खगड़िया-पटना के बीच दो विशेष रेलगाड़ी की सुविधा 
बिहार

तीन सितंबर से खगड़िया-पटना के बीच दो विशेष रेलगाड़ी की सुविधा

Raftaar Desk - P2

खगड़िया, 1 सितंबर (हि.स.)। जेईई और नीट परीक्षार्थियों को बड़ी राहत देते हुए रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए कई विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है जिनमें से चार विशेष रेलगाड़ी खगड़िया रेलवे जंक्शन होकर गुजरेगी। स्थानीय रेलवे प्रशासन के अनुसार सहरसा से पटना के बीच चलने वाली सुपरफास्ट कोसी एक्सप्रेस, कटिहार से पटना के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, सहरसा से राजेंद्र नगर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन तथा सहरसा से पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के अपने पूर्व निर्धारित समय पर विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इन रेलगाड़ियों में रैक का संयोजन पूर्व के अनुसार ही होगा। 3 सितंबर से 15 सितंबर तक चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से जेईई और नीट के परीक्षार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। 2 सितंबर से रेलवे आरक्षण केंद्र काम करने लगेंगे। यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करने की सख्त व्यवस्था की जा रही है। युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, छात्र परिषद के रौशन कुमार सहित अभिभावकों ने परीक्षार्थियों के हित में रेलवे द्वारा लिए गए इस सराहनीय फैसले के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजिताभ/चंदा-hindusthansamachar.in