जीतन राम मांझी अपने समाज और बिहार के बड़े नेताः जदयू
जीतन राम मांझी अपने समाज और बिहार के बड़े नेताः जदयू 
बिहार

जीतन राम मांझी अपने समाज और बिहार के बड़े नेताः जदयू

Raftaar Desk - P2

पटना, 03 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार व्यक्तित्व ऐसा है कि राजनीति में हर कोई उनके साथ आना चाहता है। भले कुछ समय के लिए कोई नाराज हो जाए पर नीतीश कुमार की दृष्टि और उनका दर्शन दोनों साफ है। वे सिर्फ विकास की राजनीति करते हैं। संजय सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने समाज और बिहार के एक बड़े नेता हैं। मांझी के एनडीए में आने से बिहार की राजनीति पर तात्कालिक असर पड़ेगा। एनडीए के सामाजिक समीकरण मजबूत होंगे और महादलित समुदाय का विश्वास एनडीए पर और बढ़ेगा। संजय सिंह ने कहा कि देश में नीतीश कुमार से बड़ा कोई दलित प्रेमी नेता नहीं है। जदयू नेता ने कहा कि मांझी जदयू के पुराने साथी रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उन पर सबसे अधिक भरोसा किया है। भले ही कुछ वक्त मांझी जी अलग रहेए लेकिन उनके दिल में नीतीश जी के लिए बड़ा स्थान रहा है। नीतीश कुमार ने उन्हें बिहार में सियासत के शीर्ष पर पहुंचाकर एक ऊंचाई दी है। कहा कि जीतन राम मांझी ने अवसरवादियों का चेहरा करीब से पहचान लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in