जनता नीतीश-मोदी सरकार को सबक सिखाएगी : अब्दुल बारी सिद्दीकी
जनता नीतीश-मोदी सरकार को सबक सिखाएगी : अब्दुल बारी सिद्दीकी 
बिहार

जनता नीतीश-मोदी सरकार को सबक सिखाएगी : अब्दुल बारी सिद्दीकी

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 19 अक्टूबर (हि.स.)। 86-केवटी विधानसभा से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी तथा भाजपा के डा मुरारी मोहन झा समेत कुल आठ उम्मीदवारों ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावे नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में प्रियंका कुमारी (निर्दलीय), फैयाजुर्र रहमान (समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक), शेखर कुमार (राष्ट्रीय जन विकास पार्टी, डेमोक्रेटिक), चाँद बाबू (एनसीपी), जितेन्द्र कुमार (निर्दलीय) तथा राकेश कुमार (निर्दलीय) शामिल हैं। इससे पहले स्थानीय बाघ मोड़ स्थित कृष्ण लीला विवाह भवन में सभा को संबोधित करते हुए राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि यदि हम रैयाम चीनी शुरू नहीं करेंगे तो वोट नही मांगेंगे। लेकिन आज उन्होंने मिथिलांचल की जनता से गद्दारी करने का काम किया है। जनता इस बार नीतीश-मोदी सरकार को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि आज भाजपा-जदयू सरकार से पूरा बिहार त्रस्त है। बिहार की आम जनता ने इस बार नौजवानों को आगे बढ़ाने का संकल्प ले लिया है और इस बार नीतीश-मोदी सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा-hindusthansamachar.in