छह जिले में पथों के जीर्णोद्धार के लिए 151.40 करोड़ की मंजूरी : नंदकिशोर यादव
छह जिले में पथों के जीर्णोद्धार के लिए 151.40 करोड़ की मंजूरी : नंदकिशोर यादव 
बिहार

छह जिले में पथों के जीर्णोद्धार के लिए 151.40 करोड़ की मंजूरी : नंदकिशोर यादव

Raftaar Desk - P2

लगभग 62 किमी की लंबाई में सड़कों का होगा उन्नयन और विकास शेखपुरा में बनेगा उच्चस्तरीय आरसीसी पुल मधुबनी के झोरी चौक से भुट्ठा चौक के लिए 93.52 करोड़ बक्सर जिले में मोहनिया-आरा-चौसा रोड के लिए 10.23 करोड़ सहरसा में नया बाजार से नरियार रोड के लिए 16.45 करोड़ सुपौल जिले में सुपौल-बीना पथ के लिए 12.34 करोड़ सीवान जिले में दारौंदा-महाराजगंज रोड के लिए 07.60 करोड़ पटना, 17 अगस्त (हि.स.)। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने सोमवार को कहा कि विभागीय निविदा समिति ने राज्य के छह जिले में सड़कों के जीर्णोद्धार से संबंधित छह योजनाओं के लिए 151.40 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत योजना के तहत लगभग 62 किमी की लम्बाई में पथों का उन्नयन और विकास किया जायेगा। साथ ही एक उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण भी किया जायेगा। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि विभागीय निविदा समिति की हुई बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओें की वित्तीय बिड पर निर्णय करते हुए जिन जिलों की योजनाओं को मंजूरी दी गयी है उनमें मधुबनी, बक्सर, शेखपुरा, सहरसा, सुपौल और सीवान जिला शामिल हैं। बैठक में मधुबनी में झोरी चैक से भुट्ठा चैक भाया महादेव मठ रोड के लिए 93.52 करोड़, बक्सर जिले में परसथुआ बाजार से महावीर स्थान (एसएच-14) तक पथ के लिए 10.23 करोड़, शेखपुरा जिले में कोयला-डिहकुसुम्भा वाया भदौसी पथ की मरम्मत और उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण के लिए 11.23 करोड़, सहरसा में नया बाजार से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-327(ई) वाया नरियार रोड को सिंगल से इंटरमीडिएट करने के लिए 16.45 करोड़, सुपौल जिले में सुपौल से बीना पथ के लिए 12.34 करोड़ और सीवान जिले में दारौंदा-महाराजगंज पथ के लिए 07.60 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है। मंत्री यादव ने बताया कि स्वीकृत योजनओं को ससमय पूरी गुणवत्ता के साथ 8 से 24 माह के भीतर पूरा कर लेना है। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है। विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया में खुलापन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निविदा समिति के सभी निर्णय को विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in