चिराग ने कहा, उसे वोट न दें जो कल हिसाब देने नहीं आए
चिराग ने कहा, उसे वोट न दें जो कल हिसाब देने नहीं आए 
बिहार

चिराग ने कहा, उसे वोट न दें जो कल हिसाब देने नहीं आए

Raftaar Desk - P2

नीतीश कुमार के बयान पर लोजपा अध्यक्ष ने किया ट्वीट अगले चुनाव में न साहेब रहेंगे और न जदयू पटना, 05 नवम्बर (हि.स.) । बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एक बार फिर बिहार की सियासत गरमा गई जब पूर्णिया के धमदाहा में गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने ये एलान किया कि यह उनका आखिरी चुनाव है। इसके बाद बिहार की सियासत में उबाल आ गया। उनके धुर-विरोधी और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर उनपर निशाना साधा। चिराग ने नीतीश के बयान के कुछ ही देर बार ट्वीट कर कहा कि अपना अधिकार उनको न दें, जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आएंगे। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लिखा कि साहब ने कहा है कि यह उनका आख़िरी चुनाव है। इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया कि अगली बार हिसाब देने नहीं आएंगे। अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आएंगे। अगले चुनाव में न साहब रहेंगे न जदयू। फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग? इससे पहले चिराग पासवान ने एक बार फिर दावा किया कि चुनाव बाद बिहार में भाजपा की अगुवाई में भाजपा-लोजपा की सरकार बनेगी। सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर रहे चिराग ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री को वे कोसते नहीं थक रहे थे, आज उनके साथ मंच पर नतमस्तक होते नहीं थक रहे हैं। यह कुर्सी के प्रति उनका प्रेम और लोभ दोनों को दिखाता है। चिराग यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि 10 तारीख के बाद वे तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे। बता दें कि धमदाहा में एनडीए के समर्थन में चुनाव प्रचार करने गए नीतीश ने कहा कि 'जान लीजिए, आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। परसों मतदान होगा। यह मेरा अंतिम चुनाव है। इसलिए अंत भला तो सब भला।' हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in