गोलियों की तड़तडाहट से दहला नूरसराय, लोग भयभीत
गोलियों की तड़तडाहट से दहला नूरसराय, लोग भयभीत 
बिहार

गोलियों की तड़तडाहट से दहला नूरसराय, लोग भयभीत

Raftaar Desk - P2

बिहारशरीफ , 31 जुलाई (हि.स.)। नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के नूरसराय गांव में शुक्रवार की सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना से पूरा इलाका दहल गया। घटना की सूचना जिले के आलाधिकारियों को दी गयी। आलाधिकारी ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि नूरसराय स्थित मंदिर की चार एकड़ जमीन का विवाद दो गुटों के बीच वर्षों से चला आ रहा था। आज सुबह जब लोग आपस में चर्चा कर रहे थे तो विवाद इतना बढ गया कि लोगों ने आवेश में आकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि जमीन की जुताई को लेकर विवाद बढा और देखते—देखते दोनों तरफ से दस दस राउंड गोलियां चलाई गयीं। इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। नूरसराय थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक पक्ष से चार लोगों और दूसरे पक्ष से दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद पाण्डेय/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in