खगड़िया जिले में 56.10 प्रतिशत मतदान
खगड़िया जिले में 56.10 प्रतिशत मतदान 
बिहार

खगड़िया जिले में 56.10 प्रतिशत मतदान

Raftaar Desk - P2

खगड़िया, 3 नवंबर (हि.स.)। खगड़िया जिले के सभी चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 2015 के चुनाव की तुलना में कम रहा। खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 56.10, परबत्ता में 57.23, बेलदौर में 53.73 जबकि अलौली में 57.52 प्रतिशत रहा। 2015 के चुनाव में सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 59 से अधिक था। खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन के तहत सीट पाने वाले कांग्रेस उम्मीदवार को गठबंधन के समर्थकों की सक्रियता का फायदा होता दिखा। नगर परिषद क्षेत्र के शहरी मतदाताओं को अपने पूर्व सभापति और जाप उम्मीदवार के प्रति विशेष लगाव दिखाते देखा गया। ग्रामीण क्षेत्रों में उम्मीदवार ने अपनी बदौलत वोटों के ध्रुवीकरण का जो प्रयास किया है वह कितना सफल रहा यह 10 नवंबर को मतगणना के दिन ही पता चल पाएगा लेकिन लोजपा उम्मीदवार को भाजपा के नाराज कार्यकर्ताओं से जो उम्मीदें थी वह उम्मीद पूरी होती नजर नहीं आई। हालांकि लोजपा उम्मीदवार को अपने जातीय और दलीय समर्थकों ने निराश नहीं किया। शहर के मतदाताओं का मानना है कि मतगणना के दिन मुख्य मुकाबले में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक और महागठबंधन के उम्मीदवार संघर्ष करते दिख जाएँ तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। इस बार के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अजिताभ/विभाकर-hindusthansamachar.in