कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया:संजय जायसवाल
कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया:संजय जायसवाल 
बिहार

कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया:संजय जायसवाल

Raftaar Desk - P2

भभुआ,24 अक्टूबर(हि.स.)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की शनिवार को यहाँ नगरपालिका मैदान में आयोजित चुनावी सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कोरोना काल में पीएम ने लोगों को मुफ्त में राशन देने का काम किया है। कोरोना की वैक्सिन आने पर पूरे बिहार में आम लोगों को मुफ्त में दी जाएगी । उन्होंने कहा कि मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब हिन्दी में होगी। तीन लाख शिक्षक बहाल किए जाएंगे। 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। जायसवाल ने कहा कि यह बिहार के भविष्य का चुनाव है। उन्होंने कहा कि 2022 तक हर गरीब का अपना घर होगा। पिछली बार विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद रिंकी रानी पांडये को टिकट मिल गया। लेकिन, इस बार ढाई साल के परिश्रम व काम के बल पर पार्टी ने रिंकी पांडेय को टिकट दिया है। बिहार में विकास को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय को वोट देकर सरकार बनाने में मददगार बनने की उन्होंने अपील की।वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन ने उनकी पीठ में खंजर भोककर पिछड़ा के बेटे को हटा दिया जबकि एनडीए ने बिहार में 11 सीट व एक एमएलसी की सीट देकर हमारी पार्टी का सम्मान बढ़ाया है। ऐसे में आपको यह मानना है कि वीआईपी 243 सीट पर चुनाव लड़ रही है। इसलिए सभी सीटों पर राजग प्रत्याशी को विजयी बनाएं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/विभाकर-hindusthansamachar.in