कैमूर में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतों की गिनती,तैयारी पूरी
कैमूर में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतों की गिनती,तैयारी पूरी 
बिहार

कैमूर में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतों की गिनती,तैयारी पूरी

Raftaar Desk - P2

भभुआ,09नवम्बर(हि.स.)।जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना कार्य संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली है। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसपी दिलनवाज अहदम व डीडीसी कुमार गौरव आदि लगातार मोहनियां के डड़वा बाजार समिति में स्थित मतगणना केन्द्र पर पहुंचकर तैयारी की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अफसरों ने मीडिया सेंटर, इवीएम कलेक्शन सेंटर, इवीएम को रखने के लिए बनाए गए वज्रगृह, प्रशासनिक भवन, नियंत्रण कक्ष, विधानसभावार मतगणना हॉल व वाहन पार्किंग आदि की व्यवस्था को देखा। सोमवार को केन्द्र पर मतों की गिनती का पूर्वाभ्यास किया गया। डीएम ने कहा कि मतगणना के लिए जिस अधिकारी व कर्मी की ड्यूटी जिस स्थान पर लगाई गई है, वह 10 नवम्बर को सुबह छह बजे तक अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात हो जाएंगे, ताकि सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य हर हाल में प्रारंभ किया जा सके। डीएम व एसपी ने कहा कि जिस व्यक्ति को जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किया गया है, सिर्फ उन्हीं लोगों को मतगणना केन्द्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। मतगणना केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही लोगों के पास की जांच होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती इवीएम में पड़े मतों से पहले की जाएगी।इसके लिए चुनाव कर्मियों को रविवार को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी व पोस्टल बैलेट कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अमरेश कुमार अमर ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र रामगढ़, मोहनियां, भभुआ एवं चैनपुर में कुल 6967 लोगों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया है, जिसमें चुनाव ड्यूटी में लगाए गए सर्विस वोटर व 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध, दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बाहर में रहकर सेना में ड्यूटी करने वाले करीब तीन हजार जवानों को भी ई-पोस्टल बैलेट वोटिंग के लिए उनके पास भेजा गया था, जिसमें चारों विधानसभा क्षेत्र मिलाकर अबतक करीब 935 जवानों ने अपना वोट डालकर आरओ के पास ई-पोस्टल बैलेट भेज दिया है। पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट के बक्सा को खोलकर आरओ द्वारा अंकित किए गए नंबर का मिलान किया जाएगा। अगर नंबर का मिलान सही हो गया तो विधानसभावार गिनती के लिए पोस्टल बैलेट की अलग-अलग छंटनी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबुल के अलावा एक-एक टेबल अलग से लगाया जाएगा। सभी टेबल पर आरओ व चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार व उनके चुनाव एजेंट मौजूद रहेंगे। पोस्टल बैलेट की गिनती का काम संपन्न होने के बाद इवीएम में पड़े वोटों की गिनती का काम शुरु किया जाएगा। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि वोटों की गिनती का काम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in