किशनगंज पुलिस द्वारा बीट सिस्टम के तहत  फुट  पेट्रोलिंग  आगाज़
किशनगंज पुलिस द्वारा बीट सिस्टम के तहत फुट पेट्रोलिंग आगाज़ 
बिहार

किशनगंज पुलिस द्वारा बीट सिस्टम के तहत फुट पेट्रोलिंग आगाज़

Raftaar Desk - P2

किशनगंज 30 नवम्बर ( हि.स.)।बिहार पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के आलोक में सोमवार से किशनगंज जिला पुलिस द्वारा तीन टाउनशिप में किशनगंज, ठाकुरगंज और बहादुरगंज थाना क्षेत्र को तीन क्षेत्र में बाटकर (यानि प्रत्येक क्षेत्र को बीट)फुट पेट्रोलिंग का आगाज़ किया गया है।यह बात जिला पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कही। उन्होने कहा कि इसमें पूरे शहरी क्षेत्र को सेक्टर में बांटकर रूट बनाये गए हैं। जिसे एक बीट का नाम दिया गया है। एक बीट में 15-20 पॉइंट्स होंगे जो शहर के नामचीन इलाकें,आर्थिक सामाजिक रूप से संवेदनशील एरिया मुख्यत: होंगे। इन बीट में प्रत्येक में दो पुलिस कान्सटेब्ल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे जो रात्रि 10 बजे इन इलाकों में पैदल गश्ती करेंगे तथा सभी 15-20 पॉइंट्स पर भौतिक रूप से जाकर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध-hindusthansamachar.in