कन्हैया ने थामी विधानसभा चुनाव अभियान  की कमान
कन्हैया ने थामी विधानसभा चुनाव अभियान की कमान 
बिहार

कन्हैया ने थामी विधानसभा चुनाव अभियान की कमान

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 12 अक्टूबर (हि.स.)। जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और कम्युनिस्ट नेता डॉ. कन्हैया कुमार ने महागठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए कमान थाम ली है। लंबे अरसे के बाद अपने गृह जिला बेगूसराय आए कन्हैया ने इसकी शुरुआत प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होकर की । कन्हैया कुमार सोमवार को बखरी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के भाकपा प्रत्याशी सूर्य नारायण पासवान और तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राम रतन सिंह के नामांकन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन के तमाम कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इसके साथ ही अधिवक्ताओं, बुद्धिजीवियों,छात्रों और बेरोजगारों से मिलकर उन्हें सरकार की नाकामी और महागठबंधन के उद्देश्य रूबरू कराया। कन्हैया ने कहा कि वर्तमान सरकार सभी मुद्दों पर पूरी तरह से फेल है। ऐसे दौर में महागठबंधन बिहार की दशा और दिशा बदलने वाला साबित हो सकता है। बता दें की बेगूसराय के बीहट निवासी डॉ. कन्हैया कुमार समेत 30 लोगों को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची शामिल किया है। इसमें बेगूसराय से कन्हैया के अलावा पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, राज्य सचिव मंडल सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अवधेश कुमार राय, अनिल कुमार, अंजान एवं अमीन हमजा के नाम भी शामिल हैं। कन्हैया कुमार लोकसभा चुनाव भले ही गिरिराज सिंह से हार गए, लेकिन युवाओं में उनका अच्छी क्रेज है। लोकसभा में राजद ने कन्हैया को यहां से हराने के लिए अपना प्रत्याशी उतार दिया था लेकिन अब कन्हैया महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी के लिए भी प्रचार- प्रसार करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in