ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ तीसरे दिन भी जारी रही कार्रवाई
ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ तीसरे दिन भी जारी रही कार्रवाई 
बिहार

ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ तीसरे दिन भी जारी रही कार्रवाई

Raftaar Desk - P2

-ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ तीसरे दिन भी जारी रही कार्रवाई -परिवहन विभाग ने वसूला 2.05 करोड़ का जुर्माना, 367 वाहन जब्त पटना, 02 दिसम्बर (हि.स.)। परिवहन विभाग द्वारा बुधवार को तीसरे दिन भी राज्यभर में ओवरलोडेड ट्रक और अन्य ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष सघन जांच अभियान चलाया गया। सभी जिलों में चलाए गए इस अभियान के दौरान तीन दिनों में अबतक कुल 514 व्यावसायिक वाहनों को ओवरलोडेड तथा अन्य नियमों के उल्लघंन के आरोप में कार्रवाई करते हुए उनसे 2.05 करोड़ रूपये का जुर्माना वसूला गया है। परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बालू लदे एवं अन्य ओवरलोडेड वाहनों की जांच में अबतक कुल 367 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। ओवरलोडेड 124 वाहनों (ट्रक, बस एवं अन्य व्यावसायिक वाहन) के परमिट रद्द करने की अनुशंसा संबंधित जांच पदाधिकारियों द्वारा की गई है। परिवहन सचिव ने बताया कि ओवरलोडिंग वाहनों का परिचालन किया जाना सड़क सुरक्षा नियम एवं मोटर वाहन अधिनियमों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग के विरुद्ध लगातार एक सप्ताह तक सघन जांच अभियान चलाया जाएगा।इस संबंध में सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ओवरलोडिंग वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई करें। ओवरलोडिंग वाहनों की जांच एवं कार्रवाई के लिए जिला परिवाहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई को निर्देश दे दिये गए हैं। सभी जिलों में चले ओवरलोडिंग विशेष जांच अभियान में ट्रक, बस एवं अन्य ओवरलोडिंग व्यावसायिक वाहनों पर तीन दिनों में अबतक कुल लगभग 2.05 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन-hindusthansamachar.in