ऑडियो वायरल होने के बाद  लालू को तिहाड़ भेजने की  उठी मांग
ऑडियो वायरल होने के बाद लालू को तिहाड़ भेजने की उठी मांग 
बिहार

ऑडियो वायरल होने के बाद लालू को तिहाड़ भेजने की उठी मांग

Raftaar Desk - P2

पटना, 25 नवम्बर (हि.स.)। बिहार में विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के ऑडियो ट्वीट के बाद सत्ता पक्ष के नेताओं ने बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लालू प्रसाद को झारखंड से बाहर की जेल में भेजा जाए। नवनिर्वाचित सरकार में मंत्री जीवेश मिश्र ने कहा है कि लालू प्रसाद चारा घोटाला सहित अन्य मामलों में सजायाफ्ता हैं। यदि उनके पास मोबाइल पहुंचा और उसका इस्तेमाल इस तरह से किया गया है तो यह झारखंड सरकार पर प्रश्न चिन्ह है। ऐसे में लालू प्रसाद को झारखंड की जेल से निकालकर अन्य किसी बेहतर जगह भेज देना चाहिए। भाजपा विधायक नीरज बबलू ने कहा कि इस मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई शुरू करने से पहले लालू प्रसाद को अविलंब तिहाड़ जेल भेज देना चाहिए। बताते चलें कि मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडलर पर इस बारे में लिखा कि लालू यादव रांची जेल से एनडीए के विधायकों को फोन करके मंत्री बनाने का वादा कर रहे हैं। जब उन्होंने स्वयं किसी नये नंबर से इस मोबाइल नंबर पर फोन किया, तो लालू प्रसाद ने ही सीधे फोन उठाया। इस पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जेल के अंदर से इस तरह की हरकत मत कीजिये, आप इस तिकड़म में सफल नहीं हो पायेंगे। इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी काफी तेज हो गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in