एनसीसी के अपर महानिदेशक ने किया निरीक्षण
एनसीसी के अपर महानिदेशक ने किया निरीक्षण 
बिहार

एनसीसी के अपर महानिदेशक ने किया निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

गया,09 दिसम्बर (हि.स.)। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय का वार्षिक निरीक्षण अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम इन्द्राबालन ने बुधवार को किया। मेजर जनरल एनसीसी कैडेटों सैन्य अधिकारियों एवं एनसीसी पदाधिकारियों से मिले। ब्रिगेडियर सीसी जलील, ग्रुप कमाण्डर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, गया द्वारा अपर महानिदेशक को एनसीसी के गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने 6 बिहार एवं 27 बिहार बटालियन एनसीसी गया का दौरा किया। अपर महानिदेशक साउथ बिहार यूनिवर्सिटी के वाईस चान्सलर एवं विद्यार्थियों, केन्द्रीय विद्यालय और ओटीए के प्राचार्य एवं विद्यार्थियों से मिले। मेजर जनरल ने अधिकारियों एवं कैडेटों को एनसीसी गतिविधियों के उत्थान के लिए समर्पित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। सैन्य अफसर प्रशिक्षण अकादमी में स्थित केन्द्रीय विद्यालय 02 के एनसीसी ट्रुप का एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम इन्द्रबाल ने निरीक्षण किया। इस मौके पर ब्रिगेडियर सी.सी.जलील,ग्रुप कमांडेंट एनसीसी गया एवं कर्नल जयेश के.अध्वर्यु कमांडिंग ऑफिसर 6 बिहार बटालियन गया भी सम्मिलित रहे।सर्वप्रथम एडीजी एन.सी.सी. डायरेक्टरेट(बिहार झारखंड) मेजर जनरल एम.इन्द्रबालन कागार्ड ऑफ़ ऑनर एनसीसी कैडेटों के द्वारा दिया गया।तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य अंजनी कुमार ने हरित पौध प्रदान कर सभी अधिकारीयों का स्वागत किया गया।विद्यालय के प्राचार्य अंजनी कुमार के द्वारा स्वागत भाषण के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय की महत्ता,उद्देश्य एवं उसकी सार्थकता पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य ने बताया की मई 2006 से ही इस विद्यालय में 186/6 एन.सी.सी. ट्रूप स्थापित है और तभी से लेकर आज तक यहाँ के विभिन्न कैडेट्स भारतीय सेना में अपना योगदान देते आ रहें हैं।मेजर जनरल ने अपने संबोधन में कहा की उन्होंने भी और उनके साथ के कई अधिकारीयों ने केंद्रीय विद्यालय से ही अपना पठन-पाठन शुरू किया है और आज इस मुकाम पर पदस्थापित हैं। केंद्रीय विद्यालय की भूमिका एनसीसी कैडेटों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और एनसीसी के कैडेटों को स्व- केन्द्रित होकर लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रयास रहना है I इस निरीक्षण के दौरान सभी कैडेटों का परिचय लिया गया तथा विद्यालय के एएनओ मुक्तार अंसारी की भूरी भूरी प्रशंसा ए.डी.जी. के द्वारा की गई।इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी की महत्ती भूमिका रही साथ ही 6 बिहार बटालियन गया के अधिकारी एवं जवानों का भरपूर सहयोग रहा।कार्यक्रम का मंच संचालन टी.सुल्ताना के द्वारा किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार-hindusthansamachar.in