अमरेंद्र प्रताप को कृषि,सहकारिता और गन्ना मंत्री बनाये जाने पर  आतिशबाजी
अमरेंद्र प्रताप को कृषि,सहकारिता और गन्ना मंत्री बनाये जाने पर आतिशबाजी 
बिहार

अमरेंद्र प्रताप को कृषि,सहकारिता और गन्ना मंत्री बनाये जाने पर आतिशबाजी

Raftaar Desk - P2

आरा,17 नवम्बर(हि. स.)।शाहाबाद की कुल 22 सीटों में दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की जीत और इनमें से आरा के विधायक को बिहार सरकार में कृषि,सहकारिता और गन्ना मंत्री बनाये जाने की खुशी शहर से लेकर गांवों तक मे दिखने लगी है। बिहार में मुख्यमन्त्री और मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद आरा के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह को मंत्रिपद की शपथ दिलाने और मंगलवार को उन्हें कृषि,सहकारिता और गन्ना विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने के बाद एक बार फिर आरा और ग्रामीण इलाकों में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। मंत्री बनने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने देर शाम जमकर आतिशबाजी और नारेबाजी की। भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष से माहौल गूंज उठा। भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में आरा ग्रामीण क्षेत्र के पैठानपुर गांव में मंगलवार की देर शाम अमरेंद्र प्रताप सिंह को कृषि,सहकारिता और गन्ना मंत्री बनाये जाने पर खुशियां मनाई गईं ।पटाखे फोड़े गए और जमकर आतिशबाजी की गई। मंत्री बनाये जाने की खुशी में भाजपा के प्रमुख नेता दीपक कुमार सिंह, कमलेश सिंह, अभय प्रताप सिंह, राधा मोहन सिंह, रवि शंकर सिंह, सुबोध सिंह, मुनमुन सिंह, सूरज कुशवाहा, लक्ष्मण शाह सहित गांव के सैकड़ों लोगो ने जमकर देशभक्ति नारे लगाए।मोदी मोदी के जयकार से पूरा इलाका गूंज उठा। दूसरी तरफ आरा के भाजपा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह को बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाये जाने की खुशी में भाजपा के जिला प्रवक्ता मनीष प्रभात के नेतृत्व में छात्र युवाओं के बीच मिठाइयां बांटी गई और हर्ष जताया गया। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता मनीष प्रभात ने कहा आरा के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह को मंत्री बनाये जाने से आरा सहित सम्पूर्ण शाहाबाद का विकास होगा। शाहाबाद को प्रमंडल का दर्जा मिलेगा और इसका मुख्यालय आरा में बनेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में शाहाबाद को प्रमंडल बनाने की बात कही गई थी जिसे मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह की पहल पर पूरा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in