youth-congress-picket-against-crime-and-corruption
youth-congress-picket-against-crime-and-corruption 
बिहार

अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा कांग्रेस ने दिया धरना

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 15 फरवरी (हि.स.)।गिरती कानून व्यवस्था एवं व्यापक पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध सोमवार को युवा कांग्रेस द्वारा समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता करते हुए युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है। प्रशासन मूकदर्शक बनी है, अपराधी का मनोबल आसमान पर है। इससे लगता है कि प्रशासन और अपराधी का गठबंधन हो गया है। प्रशासन समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति का सम्मान नहीं करती है और अपराधी को चाय, नाश्ता करना अपने को सम्मानित महसूस करता है। यही कारण है कि अपराध चरम पर है और हरेक महकमा के प्रशासक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है और जनता को ठग रही है। युवा कांग्रेस नेता रत्नेश कुमार टुल्लू ने कहा कि हम युवा इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन को संकेत करने आए हैं कि अगर समाधान नहीं हुआ तो हम सभी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। धरना में रामस्वरूप पासवान, मिथिलेश सिंह, राघव कुमार, अमन कुमार एवं धर्मराज सहनी समेत अन्य शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in