youth-arrested-in-passport-fraud-corona-positive
youth-arrested-in-passport-fraud-corona-positive 
बिहार

पासपोर्ट धोखाधड़ी में गिरफ्तार युवक कोरोना पॉजिटिव

Raftaar Desk - P2

बेतिया, 09 अप्रैल (हि.स.)।चनपटिया में फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने में गिरफ्तार उप्र.के कुशीनगर तरेया सुजान निवासी रंजीत कुमार के कोरोना पॉजिटीव निकलने से थाने में संक्रमण की आशंका फैल गयी है। चनपटिया थानाध्यक्ष समेत 20 पुलिसकर्मियों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है। ऐहतियातन सभी अधिकारियों व कर्मियों ने जांच के लिए सैंपल दिया है। शुक्रवार की दोपहर तक किसी भी पुलिस कर्मी में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आए है। जांच रिपोर्ट भी नहीं आयी है। इधर गिरफ्तार रंजीत कुमार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अलग वार्ड बनाकर रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय दोपहर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर के साथ जीएमसीएच पहुंचे। उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दुबे से मुलाकात की। उपाधीक्षक दुबे अधिकारियों को मेट्रन सिस्टर हेलेन के साथ लेकर आइसोलेशन वार्ड के बगल में स्थित खाली वार्ड में ले गए। वहां पर नर्सो के लिए बनाए गए एक रूम को कैदियों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्णय लिया गया। उपाधीक्षक ने एसडीपीओ से कहा कि यह कमरा सही रहेगा। आप एकबार मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से बात कर लीजिए। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक