X-ray facility to be started soon in eight new CHCs of Saran
X-ray facility to be started soon in eight new CHCs of Saran 
बिहार

सारण के आठ नए सीएचसी में जल्द शुरू होगी एक्सरे की सुविधा

Raftaar Desk - P2

-सात सीएचसी में एक्सरे मशीन स्थापित - सिविल सर्जन ने की एक्सरे टेक्नीशियनों की प्रतिनियुक्ति छपरा, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले के सात प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक्सरे की सुविधा अविलंब शुरू होगी। आठ प्रखंडों में एक्सरे मशीन लगा दिया गया है। इसको लेकर सिविल सर्जन ने शनिवार को सात एक्सरे टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति संबंधित प्रखंडों में कर दिया तथा उन्हें तत्काल प्रभाव से योगदान करने और कार्यभार संभालने का निदेश दिया है। इसके अलावा पहले से मशरक में पदस्थापित एक्स-रे टेक्नीशियन विनोद कुमार राम को कार्यभार संभालने का आदेश दिया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के दरियापुर, परसा, जलालपुर, गरखा, मशरक, एकमा, मांझी एवं दिघवारा में एक्सरे मशीन लगाया गया है, जिसके संचालन के लिए एक्सरे टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शिवांगी भारती को सोनपुर से दरियापुर, कुमार शंभू को तरैया से जलालपुर, संदीप कुमार राय को अमनौर से परसा, राजू कुमार राव को रिविलगंज से मांझी, रविंद्र सिंह को छपरा सदर अस्पताल के गङखा, प्रहलाद कुमार झा को जिला यक्ष्मा केंद्र छपरा से दिघवारा, सुबोध कुमार को बनियापुर से एकमा में प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने बनियापुर, रिविलगंज, तरैया, अमनौर, सोनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी तथा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को आदेश दिया है कि प्रतिनियुक्त किए गए एक्स रे टेक्नीशियनों को तत्काल प्रभाव से विरमित करेंगे। मरीजों को नहीं करना पड़ेगा रेफर इन आठ प्रखंडों में एक्सरे की सुविधा उपलब्ध हो जाने से मरीजों को रेफर नहीं करना पड़ेगा। खासकर मारपीट, सड़क दुर्घटना में घायल या अन्य घटनाओं में घायलों को एक्स रे कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है या उन्हें निजी एक्सरे सेंटर पर भेजा जाता है। यह सुविधा बहाल होने से गरीब व कमजोर वर्ग के मरीजों को सहूलियत होगी। यह सुविधा सामुदायिक केंद्रों में निःशुल्क उपलब्ध होगी। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in