world39s-largest-vaccination-program-going-on-in-the-country-ashwini-choubey
world39s-largest-vaccination-program-going-on-in-the-country-ashwini-choubey 
बिहार

दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम देश में चल रहा है: अश्विनी चौबे

Raftaar Desk - P2

पटना, 21 जून (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सोमवार को लेडी हार्डिंग अस्पताल में वैक्सीनेशन का जायजा लिया।उन्होंने लोगों से बातचीत की,उनका अनुभव जाना और वैक्सीनेशन के लिए दूसरों को भी प्रेरित करने की बात कही। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम देश में चल रहा है।सुचारू रूप से वैक्सीनेशन देशवासियों को हो इसके लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं।लगातार फीडबैक लिया जाता है। लोगों को जागरुक करने के लिए भी निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। 21 जून से भारत सरकार की तरफ से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के लिए मुफ्त में टीका मिलेगा। इसका शुभारंभ हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा