women-railwaymen-operated-general-manager-special-train
women-railwaymen-operated-general-manager-special-train 
बिहार

महिला रेलकर्मियों ने महाप्रबंधक स्पेशल ट्रेन का किया परिचालन

Raftaar Desk - P2

सहरसा,13 मार्च (हि.स.)।भारतीय रेलवे में पहली बार शनिवार को स्पेशल ट्रेन का परिचालन महिला रेलकर्मियो द्वारा किया गया। इसके लोको पायलट, को पायलट,गार्ड सहित सभी क्रू मेम्बर महिला रेलकर्मी थे। महाप्रबंधक की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिला आरपीएफ कर्मियो द्वारा किया गया।जिले के सौर बाजार अंदौली निवासी लोको पायलट संयुक्ता कुमारी, झारखंड निवासी असिस्टेन्ट पायलट मीनाक्षी कुमारी, नालंदा निवासी एसीपी पिंकी कुमारी ने बताया कि रेल परिचालन में कोई कठिनाई नहीं हो रही है।बल्कि कार्य समय पर दक्षता पूर्वक दायित्व निर्वहन कर रहें हैं ।महाप्रबंधक ने भी स्टेशन पर कार्यरत महिला पोर्टर शीला देवी, कल्पना कुमारी एवं मालती देवी से कार्य के संबध में जानकारी ली तो महिला कर्मचारियो ने सब ठीक ठाक बताया। उल्लेखनीय है कि महिला सशक्तिकरण के लिए रेलवे प्रयासरत है।जंक्शन पर वर्तमान में आठ महिला कर्मी है।महाप्रबंधक ने दूसरे एफओबी का उद्घाटन एक नन्ही बालिका से करवाया। वही सुपौल स्टेशन पर नव निर्मित खान पान स्टाल का उद्घाटन आरपीएफ के महिला कांस्टेबल से करवाया गया । हिन्दुस्थान समाचार/अजय