will-put-maize-from-here-and-will-get-dollar-from-there-shahnawaz
will-put-maize-from-here-and-will-get-dollar-from-there-shahnawaz 
बिहार

इधर से मक्का डालेंगे और उधर से निकलेगा डॉलर :शाहनवाज

Raftaar Desk - P2

विधानसभा में उद्योग विभाग के बजट पर हुई चर्चा का उद्योग मंत्री ने दिया जवाब कहा, मुझे 32 वर्ष की उम्र में अटल जी ने दी थी कई महकमों की जिम्मेदारी पटना, 05 मार्च (हि.स.)।बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को उद्योग विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान विभाग के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा की मुझे महत्वपूर्ण विभाग दिया गया है। यह मेरा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि इससे पहले बिहार के नौ तत्कालीन मुख्यमंत्रियों ने इस विभाग को खुद संभाला है। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि मैं फिर से बिहार आ गया। लेकिन मैं बिहार से बाहर गया ही कब था। विजय चौधरी का नाम मैं उस वक्त से सुनता था जब मैं स्कूल में पढ़ता था। मुझे 32 साल की उम्र में अटल जी ने कई विभागों की जिम्मेदारी दी थी। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मंत्री के रूप में मेरे सामने पार्टी का झंडा नही, बल्कि देश का तिरंगा रहता है। उन्होंने कहा कि अटल जी और पीएम नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं।शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हसनपुर में तेजप्रताप यादव का नॉमिनेशन और चीनी मिल का वादा भी सुना था। पिछले चुनाव में सड़क, बिजली और पानी का मुद्दा विपक्ष ने भी नही उठाया था। तेजस्वी ने कहा कि हमारा मुद्दा दवाई, कार्रवाई, सुनवाई, पढ़ाई और कमाई जैसे मुद्दे थे। उन्होंने कहा कि मैं यह दावा नहीं करूंगा कि इधर से आलू डालूंगा और उधर से सोना निकलेगा। हमने उद्योग नीति-2016 में कई बदलाब किये हैं। अब बिहार में उद्योगपति इधर से मक्का डालेंगे और उधर से डॉलर निकलेगा। उद्योगपति इधर से गन्ना डालेंगे, उधर से इथनॉल निकलेगा। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैं दुनिया के उद्योगपतियों से अपील करता हूं कि वे बिहार आएं और उद्योग लगाएं। मैं पुरानी सिलेट की जगह नया सिलेट लाया हूं। उन्होंने कहा कि पिछली कैबिनेट में अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरीडोर के लिए बिहार सरकार ने जमीन दी है। गया के डुमरिया में 1,635 एकड़ जमीन दी गयी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उद्योग मंत्री से पूछा कि पीएम मोदी को मोतिहारी के चीनी मिल की चाय कब पिलायेंगे? वाम दलों के विधायकों ने सदन में पोस्टर दिखाये। जिसे सदन में मौजूद मार्शल ने छीन लिया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन