vksu-ara-will-extend-the-date-of-filling-online-form-in-pg
vksu-ara-will-extend-the-date-of-filling-online-form-in-pg 
बिहार

पीजी में ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाएगा वीकेएसयू आरा

Raftaar Desk - P2

आरा,27 जून(हि.स.)।वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में स्नातक खण्ड तीन की परीक्षा उतीर्ण करने और पीजी सेमेस्टर वन में नामांकन लेने वाले छात्र छात्राओं के लिए विवि ने पीजी में नामांकन के लिए चल रहे ऑनलाईन आवेदन भरने की तिथि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। विवि के इस निर्णय से वैसे हजारो छात्र छात्राओं को राहत मिली है जो पीजी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना तो चाहते हैं किंतु उनका स्नातक खण्ड तीन का रिजल्ट अभी पेंडिंग है और सुधार के लिए उनका आवेदन विवि ने जमा कराया है। रिजल्ट सुधार की समस्या से जूझ रहे ऐसे छात्रो की संख्या हजारो में है।ऐसे छात्र पीजी में नामांकन के लिए बेचैन हैं और ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की तिथि समाप्त होती जा रही है। विवि में रिजल्ट सुधार के लिए आवेदन देने वाले छात्रो को बड़ी राहत दी है और निर्णय लिया है कि उनके रिजल्ट सुधारने तक ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित की जाएगी। विवि के अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.केके सिंह ने बताया कि विवि ने छात्रो के हित में निर्णय लिया है और इस निर्णय पर जल्द ही प्रभारी कुलपति की मुहर भी लग जायेगी। फिलहाल 30 जून तक ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित है किंतु हजारो की संख्या में पार्ट थ्री के छात्रो के रिजल्ट पेंडिंग हैं जिसे युद्ध स्तर पर सुधारा जा रहा है। ऐसे छात्रो को पीजी में एडमिशन का मौका देने का फैसला किया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब पीजी सेमेस्टर वन में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की तिथि में विस्तार किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा