visitors-will-have-to-enter-the-name-and-address-in-the-register-from-sentinel-trainee-dsp
visitors-will-have-to-enter-the-name-and-address-in-the-register-from-sentinel-trainee-dsp 
बिहार

प्रहरी से आगन्तुकों को रजिस्टर में दर्ज कराना होगा नाम और पता :प्रशिक्षु डीएसपी

Raftaar Desk - P2

बगहा,14जून (हि.स.)। बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना परिसर स्थित मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक द्वारा प्रहरी की तैनाती कर दी गई है। जो किसी भी समस्या को लेकर आगन्तुकों को अफना नाम एवं पता मोबाइल नं के साथ रजिस्टर में पहले दर्ज करानी पड़ेगी। जिससे आगन्तुकों की पहचान व समस्या से अब पदाधिकारी रुबरु होंगे। चौतरवा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने बताया कि वैसे समस्याओं का निराकरण शीघ्र की जायेगी।आमजनों को परेशानी की सामना नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि लोगों की किसी भी प्रकार की समस्याओ का समाधान शीघ्र ही होगी। वे किसी के चक्कर या फिर बहकावे में नही आवे। सीधे सम्पर्क बनावें । प्रशिक्षु डीएसपी ने थाना क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील किया है। कहा है कि आप हमें सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मैं आपकी मदद एवं सहयोग में हमेशा तत्पर रहूंगा। उन्होंने असमाजिक तत्व, शराब धंधेबाज, पशु तस्कर और अपराधियों को चेताया है कि सजग हो जायें या फिर समाज की मुख्यधारा में आ जायें । नहीं तो सलाखों के पीछे जाने के लिए तैयार रहें। कहा कि शराब धंधेबाजों एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध नकेल कसना पहली प्राथमिकता है। जिससे थाना क्षेत्र में अमन चैन शांति व्यवस्था कायम हो। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद