visibility-reduced-due-to-dense-fog-two-flights-a-day-and-five-nights
visibility-reduced-due-to-dense-fog-two-flights-a-day-and-five-nights 
बिहार

घने कोहरे से विजिबिलिटी कम, दिन में दो और रात की पांच उड़ाने रद्द

Raftaar Desk - P2

पटना, 02 फरवरी (हि.स.)। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने की वजह से हवाई सेवाएं लगातार प्रभावित हो रही हैं। मंगलवार को दिन में राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। इसके बाद अब रात की भी पांच उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इनमें पटना से दिल्ली जाने वाली दो और आने वाली तीन फ्लाइट्स हैं। पटना से दिल्ली जाने वाली गो एयर की एक फ्लाइट को रीशेड्यूल भी किया गया है। आज रात को पटना से दिल्ली जाने वाली जिन दो फ्लाइटों को कैंसिल किया गया है उनमें गो एयर की जी8-134 और दूसरी फ्लाइट स्पाइस जेट की एसजी-943 है। इसके अलावा पटना से दिल्ली जाने वाली शाम 6:55 बजे की गो एयर की फ्लाइट जी8-507 आज 1 घंटे 25 मिनट की देरी से जाएगी। साथ ही दिल्ली से पटना आने वाली कैंसिल की गई तीन फ्लाइटों में गो एयर की जी8-2506, जी8-133 और स्पाइस जेट की एसजी-946 शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in