virtual-meeting-of-all-bjp-office-bearers-and-workers-of-bhagalpur-vidhan-sabha-mega-blood-camp-will-be-held-in-bhagalpur-very-soon--arjit-choubey
virtual-meeting-of-all-bjp-office-bearers-and-workers-of-bhagalpur-vidhan-sabha-mega-blood-camp-will-be-held-in-bhagalpur-very-soon--arjit-choubey 
बिहार

भागलपुर विधानसभा के सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक, भागलपुर में बहुत जल्द लगेगा मेगा ब्लड कैम्प:-अर्जित चौबे

Raftaar Desk - P2

भागलपुर, 03 जून (हि.स.)। भागलपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा उम्मीदवार एवं युवा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने गुरुवार को भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक किया। जिसमें कोरोना की तीसरी लहर की पूर्व तैयारी पर विचार विमर्श हुआ। इस बैठक में अनेक नेताओं कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल के समय उत्पन्न होने वाले समस्याओं के बारे में जानकारी दिया एवम विभिन्न सुझाव दिए। जिसके निराकरण हेतु अर्जित चौबे ने विचार विमर्श करते हुए समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। आज की बैठक में भागलपुर विधानसभा के अंतर्गत चारों मंडलों के अध्यक्षों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने व्यवसायियों को इस दौरान होने वाले दिक्कतों से अर्जित चौबे को अवगत कराया। अनेक नेताओं ने भोलानाथ पूल एवम विभिन्न जगहों पर हो रहे जल जमाव के संबंध में तो किसी ने वैक्सीनेशन की व्यवस्था और वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता को लेकर ध्यान आकृष्ट किया। कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में एंबुलेंस की कमी और एंबुलेंस मालिकों की मनमर्जी की बात उठाई। अन्य लोगों ने इस दौरान गरीबों के भोजन व राशन की कमी, प्रशासनिक स्तर पर इसके आवंटन की अव्यवस्था, अस्पतालों में भर्ती और देखभाल में होने वाली अव्यवस्था, ऑक्सीजन वी दवाओं की कमी, आईसीयू की सुविधा बढ़ाने, वेंटिलेटर बेड की व्यवस्था ज्यादा करने, प्राइवेट अस्पतालों की मनमर्जी और सरकारी अस्पतालों में सुव्यवस्था का न होने के विषय भी उठाए। सीधे संवाद के दौरान अर्जित शाश्वत चौबे ने सभी बातों को सुनते हुए समस्याओं के समाधान हेतु सभी से सुझाव मांगे और कहा कि मैं व्यक्तिगत स्तर पर भी इन सब के समाधान के लिए प्रयास करूंगा। चूंकि यह असाधारण महामारी का समय रहा और ऐसी महामारी न्यूनतम 100 सालों में एक बार आने वाली होती है। इसलिए इसमें प्रशासनिक एवं सामाजिक स्तर पर मानवीय भूल की गुंजाइश भी रहती है। इन सभी विषयों को देखते हुए हमें अपने संसाधनों एवं मेहनत से समाज एवं विशेषकर गरीब वर्गों के लिए काम करना है। अर्जित ने कहा कि भागलपुर के अस्पतालों में खून की भारी कमी को देखते हुए कार्यकर्ताओं के सहमति पर बहुत जल्द मेगा ब्लड कैम्प लगाने का भी निर्णय लिया है। वर्चुअल बैठक में सुधीर भगत, पंकज सिंह, शशि मोदी, रूबी दास, अनूप लाल साह, सुरेंद्र पाठक, रामनाथ पासवान, दीपक शर्मा, पंकज टंडन, मुन्ना सिंह, संगीता सिन्हा, महादेव रजक, इंदुभूषण झा, अमरदीप साह, प्राणिक वाजपेयी, दिनेश मंडल, प्रणव दास, गोलन सिन्हा, संजय हरि, मनोज हरि, धर्मेंद्र बबलू एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जुड़े रहे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय